बच्चों की सूझ-बूझ से समाजसेवियों ने बचाई गाय की जान
डोला। नगर परिषद बनगवां के बी टाइप वार्ड नंबर 5 में एक गाय नाली में गिर गई थी और तडफ रही थी उसी समय वहां पर खेलने आए सुमन जाखड़ के बेटे अक्षित ने देखा कि गाय नाले में गिरी हुई है। और सभी बच्चों ने गाय को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब बच्चे थक गए तो उन्होंने गाय के नाली में गिरने की सूचना कॉलोनी में रह रही समाजसेवी सुमिता शर्मा के साथ ही सफाई कर्मी अमर और रजनी को देते हुए नमन आंखो से बोले आंटी इस गाय को बचा लीजिए नहीं तो यह मर जाएगी। बच्चो के मुख से गाय के प्रति प्यार व उनकी आखों में आशु को देख सुमिता शर्मा द्वार वार्ड नंबर 4 पार्षद पति भीम जसवाल को जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने अपने साथियों के साथ तुरंत मौके पर आए और गाय को निकालने में सहयोग किया। साथ ही डॉक्टर से गाय का इलाज करवाया गया। इस पुनीत कार्य का श्रेय अक्षित जाखड़ अमर सफाई कर्मचारी रजनी सुमिता शर्मा भीम जायस्वाल की टीम आशु रामलाल रघु जायसवाल दिलीप दहिया संदीप शर्मा के साथ ही अक्षित जाखड़ की टीम हर्ष गोपी गुनगुन चंदू हर्ष के द्वारा एक जानवर की जान बचाने में सहयोग किया।