पाली में पटवारी के सरकारी आवास में सेंधमारी, लाखों के जेवरात और नगदी चोरी,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

पाली में पटवारी के सरकारी आवास में सेंधमारी, लाखों के जेवरात और नगदी चोरी
पाली (उमरिया)। नगर के एमपीईबी रोड स्थित राजस्व विभाग के सरकारी आवास में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पाली हल्का पटवारी राजेश प्रजापति के घर अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात और 20 से 30 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए।
सूत्रों के अनुसार, घटना का खुलासा सुबह उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग सोकर उठे। जिस कमरे में आलमारी रखी थी वह अंदर से बंद था। दरवाजा धक्का देने पर भी नहीं खुला तो पटवारी की पत्नी ने उन्हें जगाया। राजेश प्रजापति जब घर के पीछे गए तो देखा कि दीवार में बड़ा छेद किया गया है। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा हुआ था।
सूचना मिलने पर पाली एसडीओपी एससी बोहित, एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक एमएल मरावी और मंगठार चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। साथ ही उमरिया से डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है