ग्राम पंचायत बदरा में उपसरपंच ने शिकायत की, कहा- सरपंच के कार्यव्यवहार, भ्रष्टाचार और तानाशाही  रवैया से  जनता परेशान
अनूपपुर। 15 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो उप सरपंच और पंच देंगे त्याग पत्र अनूपपुर उप सरपंच शकुंतला शुक्ला ग्राम पंचायत बदरा  ने  मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर को लिखी शिकायत पत्र और कहा की  पचों का मानदेय राशि का आहरण गलत तरीके सरपंच सचिव के द्वारा करवाया जा रहा है और फर्जी कार्य प्रस्ताव बना लिया जाता है और सरकारी  पैसों का गमन भी किया जा रहा है। बिना किसी डर  भय के और सरपंच शिवभान सिंह के कार्यों से जनता ही नही समस्त पंच गण तक परेशान रहते है जिसका कारण सरपंच के कार्य व्यवहार, भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैये है और पंचो के द्वारा बताये गये कार्यों को भी नहीं किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर उपसरपंच व पंच गण त्याग पत्र देने को बाध्य है साथ मे उपसरपंच ने निवेदन किया है की सितंबर 2022 से अब तक सभी कार्यों विधिवत्त 15 दिवस के अंदर जाँच कर कारवाही करें।