जैतहरी सरस्वती विद्यालय में आयोजित किया गया बाल मेला

जैतहरी सरस्वती विद्यालय में आयोजित किया गया बाल मेला
जैतहरी। जैतहरी के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज बाल मेंले का आयोजन हुआ द्य भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जैतहरी नगर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज बाल मेले का आयोजन किया गया द्य जिसमें अधिक से अधिक बच्चे एवं नगरवासी सम्मिलित हुए।
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये गए आयोजित
इस बाल मेला में विद्यालयीन बच्चों ने स्टाल लगाए जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया द्य बच्चों के स्टॉल में इडली, समोसे, साबूदाना वडा, कटलेट, झालमुड़ी, मिल्कशेक वा खिलौने आदि के दुकानें थी। आत्मनिर्भरता का पाठ सिखाने को लगाया गया मेलादृ विद्यालय के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लियें इस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक वा पुराने छात्र सभी ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ बाल मेला का आयोजन सफल बनाया।