मां सरस्वती पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जयसिंहनगर - सनातन परंपरा अनुरुप बसंत रितु के आगमन पर सभी महाविद्यालय एवं विद्यालयों में मां भगवती(सरस्वती) का पूजन कर विद्या की देवी की आराधना की जाती है इसी तारतम्य में महाविद्यालय जयसिंहनगर प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय में मां सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जिसमें दीप प्रज्वलित कर चंदन पुष्प माला अर्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां पर महाविद्यालय स्टाफ के साथ समस्त छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही।
मां सरस्वती का विधि विधान से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए आचार्य चाचू पंडित  द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। पूजन व हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
भारत माता, सरस्वती पूजन की प्रसाद, और भोजन पा कर के बच्चों में खुशी की लहर  देखने को था। भारत माता पूजन व सरस्वती पूजन के कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह  प्रशंसा का बिषय है कि ज्ञान प्रदान करने वाली मां सरस्वती का पूजन वसंत रितु के आगमन पर सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय में आयोजित किया जाता है यही नही बल्कि हमारे महाविद्यालय में हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते है इससे छात्र छात्राओ का मनोबल बढ़ता है। 
भारत माता के प्रति, हिंदू संस्कृति के प्रति बच्चों में उत्साह व समझ रहे जिससे बच्चे भी आने वाले पीढियो को भारतीय संस्कृति का बखान कर संस्कृति को बचाने में सहयोग कर सके तथा लोंगो को बता सके।