सरस्वती विद्यालय जयसिंहनगर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

सरस्वती विद्यालय जयसिंहनगर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति
जयसिंहनगर। स्थानीय सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर में बुधवार 19 फरवरी 2025 को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विधानसभा ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल,अतिथियों एवं प्राधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला द्वारा सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन किया गया, तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया । जिसके उपरांत विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय का परिसर एवं वातावरण बहुत ही सुन्दर और स्वच्छ है साथ ही जिस प्रकार से नन्हे - मुन्हें बच्चों ने प्रस्तुतियां दी हैं, काबिले तारीफ प्रदर्शन कहा जा सकता है । उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में विद्यालय के विकास में जो सहयोग हो सकेगा हम पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी क्रम में विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय में जिस प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, वह निश्चित ही प्रशंसनीय है । उन्होंने विद्यालय स्टाफ सहित विद्यालय संचालन समिति की भी प्रशंसा की ।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधायक मनीषा सिंह एवं शरद जुगलाल कोल, मंडल अध्यक्ष जयश्री कचेर, नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, अरुण गौतम, चक्रधारी शुक्ला, एडवोकेट राज बहादुर सिंह, राजेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, दीपक केसरवानी, राजेंद्र सेन, शिवाकांत गुप्ता, प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला समस्त विद्यालय स्टाफ सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार गण, माताएं - बहनें, अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।