सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
अनूपपुर / सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा अरुण से एकादश तक वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024 25 घोषित किया गया कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को मार्कशीट के साथ शील्ड प्रदान की गई साथ ही मिठाई वितरित की गई कक्षा अरुण में प्रथम स्थान फ़ैजाल खान 85.6 प्रतिशत दूसरा स्थान कार्तिक रविदास 85.5 ,उदय कक्षा में
प्रथम स्थान अनाया सोनी 86.8 प्रतिशत के साथ एवं दूसरा स्थान शैलजा नापित 86.1 अर्जित किए,
, प्रभात कक्षा में प्रथम स्थान स्नेहा सोनी 88.2 प्रतिशत दूसरे स्थान पर अनन्या सिंह 87.5 प्रतिशत , प्रथम कक्षा में प्रथम स्थान साहिल राठौर 88.6 प्रतिशत एवं दूसरा स्थान दिलखुशी खादन ने 88.3 प्रतिशत , कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान रविकांत राठौर 91 एवं द्वितीय स्थान आंचल गुप्ता 90.3 प्रतिशत अर्जित किए, कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान कार्तिक ताम्रकार एवं द्वितीय स्थान में दीप्ति यादव 88.7 प्रतिशत अर्जित किए,
कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान पर अध्या राय 83 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर अंशुमान सिंह 79 प्रतिशत अर्जित किए पंचम कक्षा में अन्नू चौधरी ने 82 प्रतिशत एवं द्वितीय स्थान पर आयुषी गुप्ता 78 प्रतिशत अर्जित किए, सप्तम में प्रथम स्थान आयुष गुप्ता 85.8 एवं द्वितीय स्थान पर रहे सौरभ यादव 85.5 प्रतिशत अर्जित किए, आठवीं कक्षा प्रथम स्थान में दो भैया रहे आदित्य उपाध्याय 87.5 एवं मातानसे शितोले 8.5 ने अर्जित किया एवं दूसरा स्थान श्रृति वर्मा 83 प्रतिशत अर्जित की। नवमी में प्रथम स्थान पर दीपिका तिवारी 92.4 प्रतिशत एवं द्वितीय स्थान शिखा नापित ने 90 प्रतिशत अर्जित किए, एकादश में कक्षा में प्रथम स्थान कीर्ति वर्मा ने 79.6 प्रतिशत द्वितीय स्थान शेखर नापित 78.4 तृतीय स्थान आंचल पटेल 70 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय एवं परिवार को नाम रोशन किया।
कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के शहडोल विभाग समन्वयक श्री राम शिरोमणि शर्मा एवं अध्यक्षता समिति के व्यवस्थापक आदर्श दुबे ने की संस्था के प्राचार्य सतीश सिंह एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही प्रधानाचार्य नित्यानंद श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन आचार्य संतोष शुक्ला ने किया आए हुए सभी अतिथियों ने सभी भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए ।