सरस्वती शिशु मंदिर परिवार का गौरवपूर्ण प्रदर्शन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में रचा कीर्तिमान

सरस्वती शिशु मंदिर परिवार का गौरवपूर्ण प्रदर्शन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में रचा कीर्तिमान
अनूपपुर। विद्या भारती सरस्वती शिक्षा परिवार से संबद्ध विद्यालयों ने इस वर्ष की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर जिले में सफलता की नया इतिहास लिखा । विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने न केवल अपने संस्थान का नाम रोशन किया, बल्कि जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जैतहरी ने भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरवशाली परंपरा को कायम रखा।
कक्षा 12वीं (गणित संकाय) में
बहन महक शिवहरे ने 500 में से 481 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
तथा भैया कृष्ण कुमार तिवारी ने 500 में से 471 अंक अर्जित कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दोनों ने जैतहरी तथा जिले का गौरव बढ़ाया।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरकंटक के छात्र शिवांश त्रिपाठी (पिता श्री शिवप्रसाद त्रिपाठी) ने 500 में से 484 अंक अर्जित कर अनूपपुर जिले की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर के विद्यार्थियों ने भी अनुकरणीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, अभिभावकों एवं जिले का नाम रोशन किया है।
कक्षा 10वीं के प्रमुख परिणाम:
दीपाली तिवारी – 465/500 (93%) – प्रथम स्थान
अभय तिवारी – 448/500 (89.6%) – द्वितीय स्थान
जया सोनी – 447/500 (89.4%) – तृतीय स्थान
अभि कुमार महरा – 405/500 (81%) – सराहनीय प्रदर्शन
अन्य उल्लेखनीय छात्र-छात्राएँ:
आकृति राठौर / रेहान मंसूरी – 383 (76.6%),
संजना सिंह – 376 (75.2%),
राघवेंद्र पटेल – 372 (74.4%),
पियुष राठौर – 371 (74.2%),
श्रैलजा मिश्रा – 369 (73.8%),
रेशमा यादव – 361 (72.2%),
सरताज मंसूरी – 359 (71.8%),
आंचल पटेल – 353 (70.6%)
कक्षा 12वीं (वाणिज्य संकाय) के प्रमुख परिणाम:
प्रिंस पांडे – 430/500 (86%) – प्रथम
गायत्री गुप्ता – 405/500 (81%) – द्वितीय
प्राची भगत – 399/500 (79.8%) – तृतीय
अन्य सफल विद्यार्थी:
युवराज पाल – 382 (76.4%),
रूपाली कुशवाहा – 381 (76.2%),
अंजलि केवट – 365 (73%),
अमित कुमार – 358 (71.6%),
गणेश गुप्ता – 350 (70%)
कुल 34 विद्यार्थियों में से 32 उत्तीर्ण, 2 को पूरक घोषित किया गया।
विद्यालय का कुल परिणाम 90% रहा।
22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 10 द्वितीय श्रेणी, और कोई तृतीय श्रेणी में नहीं।
विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त की हैं।