तरुण मंडल द्वारा 142 गुरुजनों का किया सम्मान

तरुण मंडल द्वारा 142 गुरुजनों का किया सम्मान
बिजुरी/सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्णन जी की जयंती पर बिजुरी नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल के विभिन्न विद्यालयों के 142 गुरुजनों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
विगत 15 वर्षों से लगातार तरुण मंडल के संरक्षक समाजसेवी अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजुरी नगर के सभी शासकीय,अशासकीय गुरुजनों का सम्मान किया जाता है।इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 5सितम्बर को सी.एल.के .शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता,सरस्वती माता एवम सर्वपल्ली डाक्टर राधाकृष्णन जी तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम पूजन अर्जन कर किया गया।
अजय शुक्ला ने मंचस्थ अथितियों एवम आये हुए शिक्षाविदों का परिचय स्वागत,भाषण एवम कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए ,शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला,एवम वर्तमान समय मे शिक्षा के साथ संस्कारो को महत्व दिए जाने तथा समाज मे शिक्षा का महत्व बढ़े ताकि समाज मे परिवर्तन हो सके।शिक्षा एक ऐसा माध्यम है,जिससे समाज मे परिवर्तन हो सके।शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज का कायाकल्प किया जा सकता है,हमारे क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों के लोगो का इस अवसर पर समागम हो ,आपका विचार विमर्श हो।एक दूसरे के अनुभव सांझे जाय,इससे प्रेरणा लेकर शिक्षा की उत्कृष्टता बढे तथा शिक्षकों का महत्व समाज को ज्ञात हो,और इस क्षेत्र में शिक्षा का अच्छा वातावरण बनाने के उद्देश्य से तरुण मंडल का यह छोटा प्रयास रहता है।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर के प्राचार्य शिव प्रसाद तिवारी ने गुरुत्व शब्द के महत्व को बताया,तथा रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य देवाशीष रथ ने अपने उदबोधन में शिक्षा और अध्यात्म को जोड़कर बतलाया तथा शिक्षको को सम्मान मिलता रहे इसके लिए हमें समाज की अपेक्षा अनुसार आचरण करना चाहिए।शासकीय महाविद्यालय के ब्याख्याता डॉक्टर नितिन सहरिया ने राष्ट्र की अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षको को प्रयास करने हेतु आव्हान किया ।शिव बिहारी पांडेय निर्माण के पावन युग मे हम चरित्र निर्माण न भूले ऐसा बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।जय माँ शारदा विद्यालय के प्राचार्य यादव जी ने छात्रों को मोबाईल से निकालकर बाह्य क्षेत्र में प्रायोगिक शिक्षा पर उद्धबोधन दिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य यू.के.तिवारी ने इस कार्यक्रम को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किये जाने पर आभार ब्यक्त किया।उसके पश्चात तिलक वंदन कर साल ,श्रीफल भेंटकर क्रमशः सभी शिक्षकों का तरुण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा निवर्त शिक्षक शीतला प्रताप सिंह की अध्यक्षता ,मनमोहन सिंह तथा मंचस्थ अतिथि यू के तिवारी,राम कुशल पांडेय,डाक्टर नितिन सहरिया,डाक्टर सत्यनारायण तिवारी,एस.पी तिवारी,राम कुशल पांडेय,अजय शुक्ला,राम जी मिश्रा,मुनेश्वर पांडेय,एस.सी पांडेय,मनीष अग्रवाल,शिव प्रसाद गुप्ता,रमाकांत तिवारी,राजेश सिंह परिहार,आकाश रजक,अमित शुक्ला,कान्हा शर्मा,रितेश गुप्ता,मनोज तिवारी तथा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए 142 शिक्षक गण उपस्थित रहे।