सर्विलांस टीम को नफीस बस से सन्दिग्ध बैग में मिला विस्फोटक

सर्विलांस टीम को नफीस बस से सन्दिग्ध बैग में मिला विस्फोटक
अनूपपुर। नफीस बस में चेकिंग के दौरान टीम ने जप्त किया लावारिस हालत में बैग विस्फोटक सामान बनाने वाले समान जप्त हुए है। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस एवं एस.एस.बी स्टेटिक सर्विलांस टीम नफीस बस से सन्दिग्ध बैग जिस पर विस्फोटक पदार्थ पाया गया। अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा नफीस बस नम्बर एमपी 18 पी 0425 जो शहडोल से चल कर मनेंद्रगढ़ को जाने वाली बस में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक बैग संगदिग्घ हालात में टीम ने जप्त किया है। जिसमें चेक करने पर बारूद व रस्सी व संगदिग्घ समान मौजूद रहा।