तीन दिवसीय, गांधी विचार की पाठ साला चलेगी करपा - भूपेश भूषण

अनूपपुर- सर्व सेवा संघ युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक  वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण, राष्ट्रीय युवा संगठन संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया गांधी, विनोबा , जय प्रकाश जी के विचारों पर आधारित सर्वोदय विचार पर काम करने वाले संस्था अखिल भारत सर्वोदय मंडल और राष्ट्रीय युवा संगठन जो की यूवाओ को जीवन जीने की कला सिखाती है समाज में जिस तरह से अन्याय,अत्यचार, सोसन बढ़ता जा रहा हिंसक समाज बन रहा है ऐसे समय में युवा भटक रहा है बेरोजगारी की मार सहन करना मुश्किल हो रहा है 31दिसंबर 23के जाने का और जनवरी 1, 24के आने का जस्न मनाएंगे वहीं पर शहडोल संभाग घर के 15 से 35 साल बीच के युवा भाई-बहन मिलकर समाज को नई दिशा में ले जाने के काम को आगे बढ़ाएंगे श्री भूषण व श्री त्रिपाठी के द्वारा बताया गया इस समय में प्रशिक्षण देने के लिए गांधी विचार पर वर्षों से काम करने वाले देश के अलावा दुनिया भर में गांधी विचार पर अपनी चर्चा करने के लिए जाने-माने अर्थशास्त्री राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक चिंतक विचारक सो श्री प्रेरणा देसाई संबोधित करने के लिए मुंबई से अनूपपुर जिला के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र जहां आज ही जाने आने में साधन के लिए मुश्किल से गुजरना होता है वहां पर होगी 3 दिन तक गांधी विचार की चर्चा इसके अलावा मध्य प्रदेश के कोने-कोने से गांधी विचार को जीने और कहीं करने वाले वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन भी मिलेगा 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाले इस युवा पर संक्षिप्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल योग अध्ययन पठान के अलावा पर्यावरण विश्व शांति नशा मुक्ति के विभिन्न विषयों पर चर्चा किया जाएगा अलग-अलग दिन अलग-अलग भक्तों के द्वारा गांधी जी के पास के विचारों की आधारित विषयों के अलावा शांति और अमन चैन को लेकर जागने पहुंचेंगे