अनाथ हुआ वार्ड नंबर 9,नगरपालिका ने छोड़ा भगवान भरोसे 
अनूपपुर - अनूपपुर नगरपालिका इन दिनों सबसे बुरे दौर से गुजर रही है और अब तो ऐसा लगने लगा है कि कई वार्डों का तो कोई माई बाप है ही नही और ऐसा ही कुछ हाल वार्ड नंबर 9 का है जहां अधिकतर जगह लोगो  को निकलने के।लिए सड़क तक नही सड़क थो छोड़िए साहब लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया पर पिछले एक साल से लागातार नगरपालिका के कई जिम्मेदारों को अवगत भी कराया गया पर सब सोये हुए है डीएन मिश्रा,उपाध्यक्ष, अध्यक्ष,पार्षद से लेकर इंजीनियर तक बताया गया पर समस्या जस की तस बनी हुई है,जिले की नगरपालिका सवसे बुरे दौर से गुजर रही है  कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है की यहाँ कोई सुनने और करने वाला है ही नही,और हालात भी कुछ यही बयाँ कर रहे है वही कुछ मकान तो ऐसे है वार्ड नंबर 9 में जहां उनका घर पहुंचना मुश्किलों भरा है डीएन मिश्रा आवेदन के इंतजार में लोगों के सब्र का इन्तेहान ले रहे है उनसे बात की गई तो कहा गया कि परिषद में आवेदन दें अरे साहब आप नगर की व्यवस्था के लिए बैठे है अगर कोई बात आप के संज्ञान में लाई जा रही है तो आप उसका अवलोकन कर खुद ही तय कर लीजिए कि वाकई में इस काम को करने की आवश्यकता हैं या नही पर भृष्टतंत्र में ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है ,प्ले मेगा माइंड स्कूल के पीछे की तरफ एक साहू परिवार रहता है पर आज वो घुटने घुटने भर पानी से आना जाना करता है और नगर पालिका के जिम्मेदार कुम्भकर्णीय निद्रा मे है,दूसरी तरफ नगर पालिका का हाल तो अब समय काटने जैसा हो गया है कोई कुछ करना ही नही चाहता हर एक व्यक्ति पहले इनके दरवाजे पर जा कर माथा रगड़े आवेदन दे जी हुजूरी करे तब साहबों की नींद टूटेगी और तब जा कर अगर किस्मत रही तो यहां के रहवासियों को परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों का लाभ मिल सकेगा अन्यथा आओ मुस्कुराइए आप नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर के रहवासी है