बदौसा सहकारी समिति में खाता धारकों को ही वितरण की जाती है हर बार खाद किसानों को निराश होकर लौटना  पड़ा- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
बदौसा। बदौसा सहकारी समिति में खाद के लिए लाइन में खड़े गुस्साये किसानों नें बवाल काटा समिति व सरकार विरोधी नारेबाजी की, सचिव नें सभी को एक एक बोरी खाद दे कर मामले को सम्भाला, इसके बाद भी दर्जनों किसान बैरंग लौट गये। शनिवार को बदौसा क्षेत्रीय सहकारी समिति बदौसा में सुबह एक ट्रक डीएपी खाद वितरण के लिए आयी तो पहले से लाइन में लगे सैकड़ों किसान तब गुस्से में आ गये। जब कोऑपरेटिव कर्मचारी समिति के खातेदारों को प्राथमिकता के आधार पर खाद वितरित कर रहे थे तभी लाइन पर खडे लोगों नें बवाल काट दिया, सरकार विरोधी नारे लगाने लगे, मामला हांथा पाई में पहुंच गया, नेशनल हाई बे जाम करते बदौसा पुलिस नें मामले में हस्ताक्षेप कर किसानों को शांत कराया तब सचिव द्वारा सभी को खाद देने के आश्वासन पर किसान शान्त हुए। फिर भी सैकड़ो किसानो को खाद के बगैर बैरंग लौटना पड़ा। इस सम्बन्ध में सहकारी समिति के सचिव अनीश कुमार तिवारी नें बताया कि आज 500 बोरी की जगह ऊपर से ही 400 बोरी खाद ही आयी। जिसमें समिति के सदस्यों/खाताधारकों को वितरण किया गया। किसानों की समस्यओ को ध्यान में रख कर सभी किसानों को आधार कार्ड पर एक एक बोरी खादी दी गया है। डिमाण्ड लगी है खाद आते ही वितरण किया जायेगा। शिवप्रसाद कोरी, रामचन्द्र उदयपुर, विनोद कुशवाहा तुर्रा हुकुम सिंह तुर्रा भगवानदीन बनियनपुरवा, भारत द्विवेदी महुटा नें कहा कई दिनों से चक्कर लगाने व लाइन पर लगने के बाद भी खाद नहीं मिली। सैकड़ो किसान बिना खाद के लौट गये हैं।