आखिर क्यों रोकी गई फ्लैक्स से लदी गाड़ी मामला चचाई थाने का ? जिम्मेदार जवाब देने से बचते नजर आ रहे

आखिर क्यों रोकी गई फ्लैक्स से लदी गाड़ी मामला चचाई थाने का ?
अनूपपुर - पिछले कुछ घन्टो पहले चचाई थाने में एक ट्रक को पकड़ कर खड़ा किया गया है जिसमे भाजपा की बड़ी बड़ी फ्लैक्स लदे हुए है , सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि फ्लैक्स आये कहाँ से इसमे भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री है हमारे सूत्र बताते है कि गाड़ी में अब तक वैध दस्तावेज प्राप्त नही हो सके जिसकी वजह से थाना चचाई में गाड़ी को खड़ा किया गया है सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच के लिए अनूपपुर एसडीएम दीप सिखा भगत मौके पर गई हुई है दूसरी तरफ यह भी खबर निकल कर आ रही है कि इन फ्लैक्स से संबंधित कोई भी दस्तावेज ट्रक चालक के पास से नही मिले वही लगातार अनूपपुर पुलिस पर इस बात का दबाव है कि गाड़ी छोड़ी जाये पर मामला राजनीति से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी कोई कदम उठाने से बचती दिखाई दे रही है,हालांकि सूत्र तो यहां तक कह रहे है कि जिस तरह की फ्लैक्स लाई गई है इनकी अनुमति सम्बंधित दस्तावेज न होने से गाड़ी को।जांच दल ने पकड़ कर चचाई पुलिस को सौंपा था पर अब जिम्मेदार कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है वही इस पूरे मामले में कोई भी जिम्मेदार कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है