*सही जानकारी एवं आत्म संयम ही एड्स से बचाव का सबसे बेहतर तरीका : डॉ सोनी* @रिपोट - मो अनीश तिगाला
*सही जानकारी एवं आत्म संयम ही एड्स से बचाव का सबसे बेहतर तरीका : डॉ सोनी*
@रिपोट - मो अनीश तिगाला
शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में 01 दिसम्बर 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ आर पी सोनी ने कहा कि एड्स से सम्बंधित सभी पहलुओं की सही जानकारी बहुत आवश्यक है। सही जानकारी एवं आत्म संयम ही इससे बचाव का सबसे बेहतर एवं सुरक्षित तरीका है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा ने कहा कि युवाओं में जागरूकता लाकर एवं इस विषय पर अधिक से अधिक संवाद द्वारा इस गंभीर बीमारी को रोका जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे डॉ जे के सन्त, प्राचार्य, शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने कहा कि समय की आवश्यकता है कि इस विषय पर संवाद होना चाहिए। डॉ सन्त ने कहा कि इस विषय पर बात करने से जितना बचेंगे इससे बचाव उतना मुश्किल होता जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति के संयोजक डॉ देवेंद्र सिंह बागरी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो संगीता बासरानी, डॉ गीतेश्वरी पाण्डेय, प्रो विनोद कुमार कोल, डॉ बृजेन्द्र सिंह, डॉ योगेश तिवारी, श्री सत्येंद्र चौहान, श्री मनीष पाण्डेय, श्री नंदलाल गुप्ता, उपस्थित रहे।