अमरकंटक विश्वविद्यालय के कुलपति को विधायक फुन्देलाल लक्ष्मण दास बालयोगी  एनएसयूआई प्रदेश सचिव  रफी अहमद के साथ सौंपा ज्ञापन@अभिषेक द्विवेदी की रिपोर्ट

अमरकंटक:- दिनों पूर्व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर में अध्ययनरत 4 छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के गार्डों के द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई थी जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गए उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर भर्ती किया गया जहां से रेफर होकर मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजे गए , उक्त घटना में जिस तरीके से छात्रों को पीटा गया उसे किसी भी छात्र की जान जा सकती थी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा की गई मारपीट अपराध की श्रेणी में आता है जिसकी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी गण के द्वारा निंदा की गई ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ मध्यप्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आदेशानुसार क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के निर्देशानुसार ज्ञापन सौंपा है और ज्ञापन में यह मांग की है कि विश्वविद्यालय परिसर में केरल के 4 छात्रों के साथ जो बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई है 7 दिवस के भीतर उसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध अपराध प्रकरण दर्ज किया जाए यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी गण विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन, उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।