जिले की मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन 14 मार्च से

अनूपपुर / अनूपपुर जिले की कुल 21 मदिरा दुकानों का एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य पर निष्पादन 14 मार्च से ई-टेण्डर के माध्यम से किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि 14 मार्च की सुबह 10 बजे से 18 मार्च की दोपहर 3 बजे तक ई-टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे। ई-टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र 18 मार्च की दोपहर 3.30 बजे से खोले जाएंगे। जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण 18 मार्च को टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2023-24 के लिए जिले की मदिरा दुकानों की जानकारी, उनका आरक्षित मूल्य, जमा की जाने वाली धरोहर राशि आदि की जानकारी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों की विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के 09 माहों की खपत आदि नियमों की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में उल्लेखित समयावधि में किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है एवं एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in तथा मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की वेबसाईट https://excise.mp.gov.in पर नियमानुसार ई-टेण्डर आवेदन डाउनलोड कर आवेदन की जा सकती है। मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में जानकारी वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in से भी डाउनलोड की जा सकती है।