केरल के छात्रों के पिटाई के मामले में आरोपी सुरक्षा कर्मी निलम्बित 48 घंटे के बाद हुआ जारी हुआ आदेश 
अनूपपुर:-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के विगत 10 मार्च को केरल के छात्रों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारपीट का मामला दिन भर सुर्खियों में रहा अब इस मामले में आरोपी सुरक्षा कर्मियों को आज निलम्बित कर दिया गया सुरक्षा में लगी कम्पनी बीआईजीएस ने माना कि इस घटना से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है 
यह किया आदेश'-

प्रति,

वीरन्द्र सिंह (सुरक्षा पर्यवेक्षक) छविलाल महरा (सुरक्षा पर्यवेक्षक) 11. समेश्वर मांझी (सुरक्षाकर्मी )

विषयः सुरक्षाकर्मी के कार्य से निलंबन आदेश |

महोदय,

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि दिनांक 10/03/2023 को आप लोगों द्वारा बिना किसी आदेश के छात्रो के साथ लड़ाई-झगडा किये, जिससे वि.वि. का अनुशासन भंग हुआ एवं छवि धूमिल हुई । अतः आप लोगों को हमारे फर्म द्वारा सुरक्षाकर्मी के कार्य से दिनांक 12/03/2023 से निलंबित किया जाता है।

अरविन्द राय

(बी.आई.जी. एस. सिक्यूरिटी सर्विसेज ) BIGS

15/03/23

प्रतिलिपि:

1. कुलानुशासक महोदय को सूचनार्थ |

LTD