बदौसा 21 नवम्बर से रेलवे स्टेशन बदौसा में धरना प्रदर्शन की शुरूआत होगी बदौसा क्षेत्र के 115 गावों तथा मध्य प्रदेश के एक दर्जन से भी अधिक गावों की पुकार नहीं सुनते तो वृहद आन्दोलन होगा हरिशंकर दुबे बदौसा 21 नवम्बर से  आन्दोलन का आगाज बदौसा रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ियों के ठहराव समाप्त करने के विरोध में रेल रोको संघर्ष@रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बदौसा। बदौसा कस्बे के लोगों नें बदौसा रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ियों के ठहराव समाप्त करने के विरोध में रेल रोको संघर्ष समिति की मांग पर रेल प्रशासन द्वारा पुन: मेल गाडियों के ठहराव की कार्यवाही न करने से संघर्ष समिति नें बदौसा में मेल गाडी रोको, टिकट बनाओ या बदौसा हो कर न जाओ का नारा दे 21 नवम्बर से आन्दोलन का आगाज किया। 

रेल रोको संघर्ष समिति बदौसा के अध्यक्ष श्यामाचरण बाजपेयी एवं उपाध्यक्ष हरीशंकर दुवे नें कहा मेल गाडी रोको, टिकट बनाओ या बदौसा हो कर न जाओ। संघर्ष समिति के पदाधिकारी द्वय नें कहा 21 नवम्बर से आन्दोलन का आगाज करेंगे। रेल प्रशासन एवं रेल मंत्रालय भारत सरकार सरकार अगर बदौसा क्षेत्र के 115 गावों तथा मध्य प्रदेश के एक दर्जन से भी अधिक गावों की पुकार नहीं सुनते तो वृहद आन्दोलन होगा। जरूत पड़ी तो बदौसा में रेल का चक्का जाम भी किया जायेगा। 
रेल रोको संघर्ष समिति के अध्यक्ष बाजपेयी कई दिनों से ईरिक्सा में माईक से एलाउन्स कर रेल रोको आन्दोलन का ब्यापक प्रचार कर रहे हैं। जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। 21 नवम्बर से रेलवे स्टेशन बदौसा में धरना प्रदर्शन की शुरूआत होगी।