तमंचे की नोक पर कांग्रेसी विधायक का डिस्को वीडियो हो रहा वायरल बना चर्चा का विषय मैं हु डॉन मैं हु डॉन की धुन पर दनादन दागी गोलियां

तमंचे की नोक पर कांग्रेसी विधायक का डिस्को वीडियो हो रहा वायरल बना चर्चा का विषय मैं हु डॉन मैं हु डॉन की धुन पर दनादन दागी गोलियां
अनूपपुर/- जिले के कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एक बार फिर चर्चा में है वो भी भाजपा सरकार के नीतियों के खिलाफ बोलने पर नही बल्कि अपने गैरजिम्मेदाराना हरकतों की बदौलत हालांकि ये कोई नई बात नही जब कोतमा के कांग्रेस के विधायक विवादों में आये जो इस बार उनके गृह नगर कोतमा में उनके द्वारा आयोजित नया साल और उनके स्वयं के जन्म दिन पर उनके द्वारा आयोजित पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने लायसेंसी रिवाल्वर से मंच पर ही आधा दर्जन कांग्रेसियो के बीच हवाई फायरिंग करते दिख रहे है
यह पहला मौका नही :-
सुनील सराफ और विवाद एक दूसरे के पूरक माने जाते है आए दिन अपनी किसी न किसी गतिविधि के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं वह एक बार फिर अपने ही जन्मदिन की पार्टी पर मंच पर मैं हूं डॉन की धुन पर डांस करते हुए अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दनादन गोलियां दागते देखे और सुने गए जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो समूचे जिले और प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है यहां पर हम बता दिया जाए कि कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ इसके पहले ट्रेन में एक महिला के साथ अभद्रता के आरोप में आलोचना झेल चुके है जीसको लेकर पूरे प्रदेश में इनकी किरकिरी हुई थी यही वह सुनील सराफ हैं जो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के समय मंच पर राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के कारण राहुल गांधी द्वारा हाथ पकड़कर हटा देने के कारण सुर्खियों में आए थे यही नहीं कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ को लेकर ऐसे कई किस्से कहानी चर्चा में है जिनका उल्लेख करना फिलहाल तो जरूरी नहीं लग रहा है परंतु यह कहा जा सकता है कि हमेशा विवादित और चर्चा में रहने वाले सुनील सराफ आपने अपनी ही जन्मदिन और नए वर्ष की पार्टी पर मंच और पंडाल में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करके शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन तो किया ही है वह एक सम्मानित जनप्रतिनिधि के आचरण के विपरीत भी उनका यह कार्य माना जा रहा है फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर इस समय समूचे अनूपपुर में इस बात का चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर वह कौन सा कारण है कि सुनील सराफ हमेशा अपने ऐसी हरकतों के कारण जो उनके विधायक पद के आचरण के विपरीत है चर्चा का कारण बन जाते हैं
*हो सकता है आपराधिक मामला दर्ज*:- जिले के कोतमा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक सुनील शराब पर इस तरीके से मंच पर फायरिंग करने पर भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है कानून के जानकार बताते हैं कि भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत ऐसे मामले में अपराधिक मामला दर्ज हो सकता है कानून के जानकार तो यहां तक कहते हैं कि अगर प्रशासन चाहे तो इस तरह के फायरिंग करने वाले लापरवाही व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस कॉपी रद्द किया जा सकता है देखना यह है कि उक्त मामले के प्रकाश में आने के बाद अनूपपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या पहले की तरह इस मामले में भी प्रशासन आंख मूंदकर रह सकता है
*क्या है आईपीसी की धारा 336*
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336 के अनुसार, जो कोई भी उतावलेपन या उपेक्षापूर्वक ऐसा कोई कार्य करे, जिससे मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को ख़तरा हो, तो उसे अपराधी माना जाएगा. दोषी पाए जाने वाले को किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा से दंडित किया जाएगा, जिसे तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है.