जेबीसीसीआई का समझौता 19 न्यूनतम गारंटी बेनिफिट के साथ हुआ संपन्न

जेबीसीसीआई का समझौता 19 न्यूनतम गारंटी बेनिफिट के साथ हुआ संपन्न
बिलासपुर। न्यूनतम गारंटी बेनिफिट के साथ जेबीसीसीआई की आठवीं बैठक में कोयला प्रबंधन के साथ संपन्न हो गया जेबीसीसीआई के सदस्य एसईसीएल एटक के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि सभी यूनियनों के एकजुटता एवं हड़ताल की तैयारी के सामने प्रबंधन ने घुटने टेक दिया और ऐतिहासिक समझौता करने के लिए प्रबंधन विवश हो गई सभी यूनियनों के शीर्ष नेताओं ने बेहतर तालमेल एवं रणनीति के तहत 10 घंटे चली बैठक मे आखिर मजदूरों के पक्ष में फैसला करा ही दिया। कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा भत्ता एवं अन्य मांगों पर अगली बैठक में चर्चा होगी किसी भी समझौते का एमजीवी का तय होना बड़ी बात हुआ करती है पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र में 19ः समझौता न हुआ है और न होने की संभावना है। अभी 5 वर्ष के लिए कोयला मजदुरो का समझौता होता है अधिकतर सार्वजनिक कंपनियों में 10 साल के लिए समझौता हो रहा है ऐसी परिस्थिति में समझौता बेहद संतोषजनक है।