संतराम नेताम छत्तीसगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष निर्वाचित

संतराम नेताम छत्तीसगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष निर्वाचित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा के उपाध्यक्ष पद हेतु होने वाले निर्वाचन के लिए केशकाल विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य संतराम नेताम ने आज छत्तीसगढ़ विधान सभा स्थित विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा के कक्ष में पूर्वान्ह 11ः00 बजे अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चैबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं विधायकगण उपस्थित रहे। भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मण्डवी के असामायिक निधन से यह पद खाली हुआ था। आज सदन में अपरान्ह विधान सभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने संतराम नेताम के विधान सभा उपाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की, निर्वाचन के पश्चात् विधान सभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सदस्यों ने विधान सभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।