समूचा मनेन्द्रगढ़ कोरिया शीतलहर की चपेट में जनजीवन प्रभावित, स्कूलों की आगामी 7 जनवरी तक अवकाश घोषित 
मनेन्द्रगढ़/बैेकुण्ठपुर जनवरी की शुरुआत होते ही ठंड ने अपनी विक्रांता दिखानी शुरू कर दी है समूचा कोरिया जिला शीतलहर की चपेट में है विगत 2 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं ऐसे समय अचानक तापमान गिरने से जनजीवन भी खासा प्रभावित है वही शासकीय विभागों के कर्मचारियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के गिरते तापमान को देखते हुए दोनों जिलों मनेन्द्रगढ़ और कोरिया के  जिला कलेक्टर द्वय विनय कुमार लंगेह एवं पीएस ध्रुव ने भी स्कूलों की छुट्टियों में बढ़ोतरी करते हुए आदेश जारी कर दिया है जिसमें उल्लेखित है कि कोरिया जिले में अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त,प्राथमिक,माध्यमिक हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 7 जनवरी दिन शनिवार तक अवकाश घोषित किया जाता है।
लोगों को लेना पड़ रहा है आग अलाव का सहारा
अचानक गिरी तापमान एवं बढ़ते शीतलहर ने दिन में भी अपना प्रकोप जारी ही रखा है । बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और सूरज की गर्मी को लोग तरसते नजर आए ।कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि बादल छटने पर ठंड और अधिक बढ़ जाएगी वही लोग राहत पाने के लिए आग अलाव, रूम हीटर आदि का सहारा लेते दिख रहे हैं।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंडरू मौसम विभाग 
मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड पड़ेगी 5 जनवरी से आसमान साफ होगा 6 जनवरी को तापमान में गिरावट होगी 7 जनवरी को तापमान घटकर 6 डिग्री पर होगा वही 9 जनवरी को तापमान 8 डिग्री पर होगा बारिश के आसार नहीं है।