Rkexpose में खबर लगते ही घायल युवक की हुई पहचान जानिए कौन है घायल युवक और कहा करता है काम 
Rkexpose में खबर लगते ही घायल युवक का चला पता घायल युवक जिस  दुकान में काम करता है उसके संचालक सूरज गुप्ता पहुचे जिला अस्पताल उन्होंने बताया कि घायल युवक का 25 वर्षीय अरविंद कोल है जिसके  पिता- बेसाहा कोल निवासी - कोईलारी टोला थाना अनूपपुर का है युवक जैतहरी रोड स्थित  अशोक पालीथीन सेंटर  की दुकान पर काम करता है दुकान जाते समय ही जिला मुख्यालय के तहसील और कोर्ट के बीच मे दो मोटरसाइकिल के आपस मे टकराने से  दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है परिजनों को सूचना दे दी गई है