भरतपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने बढ़ाई सक्रियता 
जनकपुर। आम आदमी पार्टी विधान सभा इकाई भरतपुर- सोनहत के द्वारा तीन सूत्रीय माँग को लेकर श्रीमती सुखमंती सिंह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला विंग) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर को सौंपा ज्ञापन विकास खण्ड भरतपुर के जनहित को ध्यान में रखते हुये आम आदमी पार्टी जिला मनेन्द्रगढ़-विरमिरी-भरतपुर विधान सभा इकाई भरतपुर- सोनहत के द्वारा तीन सूत्रीय माँग को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर को ज्ञापन सौंपा गया। कोटाडोल से जनकपुर सड़क निर्माण में अधिग्रहित किये गये किसानों की भूमि का मुआवजा राशि सन् 2010-11 में शासन द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कोटाडोल से जनकपुर लम्बाई 30 किमी चैड़ीकरण एवं डामरीकरण निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर किसानों के पट्टे की भूमि कोटाहोल, बरौंच, बोदराटोला, बेंदोखाड़ी, खमरीप, चरैयाटोल, घघरा, हरफरा, भगवानपुर एवं जनकपुर के सैकड़ों किसानों के पट्टे की जमीन को अनुमति के बिना अर्जित कर मुआवजा दिये जाने को कहकर सन् 2013-14 में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया था। सड़क निर्माण को पूर्ण हुये 10-11 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक किसानों को उनके जमीन का मुआवजा राशि प्रदान नहीं की गई है। दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो या वर्तमान कॉग्रेस की सरकार हो दोनों किसान हितैषी तो बनते हैं किन्तु किसानों की कोई चिन्ता नहीं है न ही किसानों का हित हो पाता है। आम आदमी पार्टी यह माँग करती है कि तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के अन्दर समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करते हुये सड़क निर्माण में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाये मुआवजा राशि न मिलने पर आम आदमी पाटी किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व उग्र आन्दोलन करने पर विवश होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। वन्य प्राणी आदमखोर तेंदुआ के द्वारा मारे गये महिला उमा बैगा पति नान बैगा उम्र 46 वर्ष को आदमखोर जंगली तेन्दुआ के द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था। वन्य प्राणी को मारना या क्षति पहुँचाना कानूनन अपराध है किन्तु वन्य प्राणियों के द्वारा मनुष्य को मौत के घाट उतार दिया गया है जिसकी क्षतिपूर्ति हेतु बहुत ही कम राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है जो कि सन्तोषजनक व व्यवहारिक रूप से बहुत कम है। जिसके लिये आम आदमी पार्टी भरतपुर इकाई शासन-प्रशासन से यह माँग करती है कि मृतिका उमा बाई पति नानसाय के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा राशि व जंगल विभाग में मृतिका के घर से एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान किया जाये। सैकड़ों किसान कृषि विभाग के माध्यम से जानकारी अनुसार बोर उत्खनन कराकर अपने खेतों में सौर ऊर्जा सोलर सिस्टम पम्प हेतु बैंको के माध्यम से डी।डी। बनवाकर कृषि विभाग में सन् 2017-18 से डी।डी। जमा किये हैं किन्तु दुर्भाग्य की बात है कि आज दिनांक तक शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण संबंधित सौर ऊर्जा विभाग के द्वारा किसानों के खेतों में सौर ऊर्जा सोलर सिस्टम नही लगाया गया है। क्षेत्र के सभी किसानों के खेतों में पम्प व सौर ऊर्जा सोलर सिस्टम तत्काल स्थापित कराया जाये। आम आदमी पार्टी भरतपुर इकाई उपरोक्त तीनों बिन्दुओं पर संवेदनशीलता दिखाते हुये जनहित से जुड़े तीनों मुद्दाओं पर 15 दिवस के अन्दर उचित कार्यवाही करते हुये सभी माँगों को पूर्ण कराये जाने की मांग की है। माँग पूर्ण नही होने की स्थिति पर आम आदमी पार्टी किसानों का साथ देते हुये उग्र आन्दोलन व चक्का जाम करने पर विवश होगी। जिसकी समस्त जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।