पटवारी ने बंटनवारा के लिये किसान से मांगी रिश्वत, कमिश्नर ने जांच और कार्यवाही के दिये निर्देश

पटवारी ने बंटनवारा के लिये किसान से मांगी रिश्वत, कमिश्नर ने जांच और कार्यवाही के दिये निर्देश
कमिश्नर ने जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की सुनी समस्याएं
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभांग राजीव शर्मा ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग के दूर दराज से आने वाले लोंगो की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील के ग्राम खमरौंध के अनिल सिंह ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि उसके पिता जी के तीन एकड़ जमीन है पिता जी तीन एकड जमीन को छरू बच्चों में बांटने के लिये बंटनवारा का आवेदन तहसीलदार पुष्पराजगढ को दिये थेंध् तहसीलदार पुष्पराजगढ द्वारा बंटनवारा का आदेश जारी कर दिया गया है किन्तु पटवारी द्वारा उनसे तीस हजार रूपये की मांग की जा रही है। आदेश जारी होने के बावजूद पटवारी द्वारा बंटनवारा आदेश नही दिया गया है। श्री अनिल सिंह ने कमिश्नर से आदेश दिलाने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने एसडीएम पुष्पराजगढ से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि इस शिकायत की जांच करें अनिल सिंह एवं उनके परिजनों को बंटनवारा आदेश दिलवायें और पटवारी के विरूद्व शिकायत सही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करें। जनसुनवाई में जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम रउसा के दयासिंह ने आवेदन देकर कमिश्नर को बताया कि जयसिंहनगर क्षेत्र के दबंग व्यक्ति द्वारा उसे उसकी पुश्तैनी जमीन से बेदखल कर जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति काफी रसूकदार है और आये दिन भूमि पर कब्जे करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि उसकी जान माल की एवं उसकी पैतृक भूमि पर कब्जा न हो इसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर कमिश्नर ने एसडीएम जयसिंहनगर को निर्देश दिये कि बुजुर्ग व्यक्ति की पुश्तैनी जमीन पर किसी दबंग और रसूकदार व्यक्ति का अवैध कब्जा न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें और बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करें। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील निवासी अजय कुशवाहा ने कमिश्नर को आवेदन देकर बताया कि माँ नर्मदा उदगम ट्रस्ट ष्नर्मदा मंदिरष् अमरकंटक में पट्टी पेंट कार्य 2021 मे किया गया था। जिसके भुगतान भी तक नही किया गया। उन्होंने बताया कि पट्टी पेंट का कार्य करके अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता हूं। पट्टी पेंट कार्य के 80 हजार रूपए के भुगतान हेतु कई बार एसडीएम पुष्पराजगढ, इंजीनियर के पास गया परन्तु भुगतान नही किया गया। उनका कहना था कि मुझे मेरे कार्य का भुगतान करवाया जाए। जिस पर कमिश्नर ने आवेदन को एसडीएम पुष्पराजगढ़ की ओर प्रेषित कर भुगतान कराने हेतु निर्देश दिये।
जनसुनवाई में उमरिया जिले के पाली तहसील के ग्राम भौतरा निवासी धनसिंह ने कमिश्नर को बताया कि पिछले 15 वर्षों से पतनार निवासी बंटू एवं उसके पुत्र द्वारा शिवमंगल यादव द्वारा मुझसे भैंस चरवाया गया मजदूरी के नाम पर सिर्फ खाने पीने के लिये भोजन एवं कपड़े दिये गए व मेरे गरीबी रेखा के कार्ड से खुद पिता पुत्र द्वारा आहरण किया जाता रहा है अभी कुछ समय से पीएम आवास राशि मेरे नाम से निकलवाकर मकान बनाकर हड़प लिया है और कोरोना काल में मुझे घर से एवं काम से निकाल दिया गया। जिस पर कमिश्नर ने तहसीलदार पाली की ओर आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में आये अन्य आवेदनांे की भी सुनवाई की गई। जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी अधिकारी उपस्थिति थें।