अभाविप ने परीक्षा शुल्क में हुई वृद्धि के विरोध में कुलपति को सौंपा ज्ञापन
शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल द्वारा परीक्षा फीस में हुई वृद्धि और छात्र छात्राओं को हो रही समस्या के विरुद्ध विश्वविद्यालय के शहडोल कैंपस में आंदोलनत्मक प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा कुलपति महोदय को ज्ञापन देते हुए यह मांग की गई कि विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर  परीक्षा फीस बढ़ाकर बढ़ाकर 2000 कर दी गई है जिसे कम कर के पूर्व की भांति 1500 की जाय। अभाविप की मांग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 8 बसों के संचालन की सहमति जताई थी 4 और बसों का संचालन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाय। विश्वविद्यालय के दोनो कैम्पस में गर्ल्स कॉमन रूम का व्यवस्थित संचालन किया जाय।विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं की समस्या के निवारण हेतु बने हेल्प डेस्क का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जाय ।विश्वविद्यालय  की  कक्षाओं में अध्यापन के समय पीछे बैठे छात्रों को प्राध्यापको की आवाज स्पष्ट सुनाई नही देती अतः कार्डलेस माइक की व्यवस्था की जाए। उक्त ज्ञापन देते हुए यह माग की गई की सभी समस्याओं का निराकरण 05 दिवस के अंदर किया जाय अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उक्त ज्ञापन देते समय जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, नगर विस्तारक भूपेन्द्र सिंह पायक, डॉक्टर सिंह मार्को, नगर मंत्री शिवम वर्मा, अनुज तिवारी अभाविप कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे