बसंत उत्सव के अवसर पर शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा का चचाई में आयोजन
चचाई। बसंत उत्सव एवं वर्षगांठ के अवसर पर दुर्गा मंदिर प्रांगण चचाई में 19 जनवरी से 26 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा का आयोजन किया जायेगा। भक्तगण दुर्गा मंदिर चचाई की तरफ से आयोजित इस दिव्य और भव्य श्रीमद् भागवत कथा के व्यास पीठ पर शारदा शक्ति पीठ मैहर के अनंत श्री विभूषित आचार्य श्री रामेष्वर नारायण शास्त्री जी विराजमान होंगे। भक्तगण दुर्गा मंदिर चचाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शतचंडी महायज्ञ में सुबह प्रातः बजे से चंडीपाठ शुरू होगा। वहीं दोपहर तीन बजे से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। कमेटी ने क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है।