मादा भालू दो शावक के साथ दिखी, लोगो में बढी उत्सुकता सोषल मीडिया पर वीडियो वायरल

मादा भालू दो शावक के साथ दिखी, लोगो में बढी उत्सुकता सोषल मीडिया पर वीडियो वायरल
शहडोल। जैतपुर वन परिक्षेत्र में पब्लिक तब अचंभित रह गई, जब भालुओं की पूरी फैमिली जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके में मॉर्निंग वॉक करते देखी गई। भालूओं की पूरी फैमली में एक मादा भालू सड़क पार करते दिखी। वहां से गुजर रहे लोग जंगली भालुओं को देखकर घबरा गए और शहर में हलचल मच गई। भलुओं के फैमिली सहित देख रोमांचित हुए लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जैतपुर वन परिक्षेत्र कोटा गांव के पास का है, जहां एक मादा भालू अपने दो शावक भालू के साथ सड़क पर घूमते देखें गए। भलुओं के फैमिली सहित देख रोमांचित हुए लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया,जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि शहड़ोल जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है। उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगे होने के चलते यहां अक्सर रिहायसी इलाकों में वन्य प्राणी बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी देखी जाती है। मामले में जैतपुर रेंजर राहुल शिकरवार का कहना है कि जैतुपर वन परिक्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में भालू हैं। इसलिये इस तरह से अक्सर भालू दिखाए देते है। लोग इनसे दूरी बनाकर कर रखें। भालू फैमिलियर किस क्षेत्र का है मालूम नहीं। इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है।