सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत ग्रामीण महिलाएं बना रही हैं ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना

सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत ग्रामीण महिलाएं बना रही हैं ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ का नेतृत्व एवं मार्गदर्षन
अनूपपुर। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत अनूपपुर अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों में जिले की प्रशिक्षित सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति जो कि स्व सहायता समूह सदस्य के रूप में कार्यरत हैं, इनके द्वारा विगत 3 वर्षों से ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना बनायी जा रही है, लेकिन इस वर्ष इनके द्वारा योजना का निर्माण मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सर्वप्रथम जिले के 14 संकुलों में चिन्हित स्व-सहायता समूह सदस्यों को वीपीआरपी अर्थात ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, इन्हें वीपीआरपी अंतर्गत हकदारी योजना, आजीविका योजना,पीजीएसआरडी योजना और सामाजिक विकास योजना की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। इस योजना अंतर्गत जानकारी किस प्रकार भरी जानी है उसकी जानकारी दी गई और फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्य प्रारंभ हो गया।
क्या है वीपीआरपी?
ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना अर्थात विलेज़ पावर्टी रिडक्शन प्लान मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना का एक भाग है जिसके अंतर्गत ग्राम में निवासरत प्रत्येक सहायता समूह सदस्य एवं समूह के बाहर की सदस्य, को यदि पंचायत स्तर से किसी भी प्रकार की किसी भी प्रकार की योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिल पा रहा है तो उनकी जानकारी इसमें भरी जाती है इसमें मूलतः हकदारी योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर प्रचलित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से भरी जाती है ।इसके बाद उन महिलाओं की आजीविका योजना बनाई जाती है जिसमें आने वाले समय में वह कौन-कौन सी गतिविधियां करने की इच्छुक है और उन्हें कितने ऋण की आवश्यकता होगी तत्पश्चात सार्वजनिक वस्तु सेवाएं एवं संसाधन विकास अंतर्गत ग्राम संगठन स्तर पर उन्हें किन-किन संसाधनों की आवश्यकता है जैसे पंचायत भवन ,पेय जल , सड़क ,बिजली ,ग्राम संगठन भवन इत्यादि इसके पश्चात ग्राम में सामाजिक विकास योजना अंतर्गत जैसे बाल विवाह, शराब ,भ्रूण हत्या नशा मुक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों को चिन्हित कर जन जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु योजनाओं का निर्माण मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाता है। ग्राम स्तर पर हकदारी योजना एवं आजीविका योजना बनाए जाने उपरांत ग्राम संगठन स्तर पर इन योजनाओं का समेकन होता है एवं ग्राम संगठन स्तर पर पीजीएसआरडी एवं सामाजिक विकास अंतर्गत योजनाओं को बनाकर इसका समेकन पंचायत स्तर पर किया जाता है।
वीपीआरपी से होगा सम्पूर्ण विकास
समूह की महिलाए वित्तीय वर्ष 2022-23 मे सर्वप्रथम ग्रामो मे ग्राम संगठन की मीटिंग कर मोबाइल से उनकी पूरी जानकारी लेकर फीड करती है जिसमे वीपीआरपी सखी द्वारा 3 योजनाओं का संकलन जैसे हकदारी योजना, पीजीएसआरडी योजना व सामाजिक योजना का संकलन किया जाता है और आजीविका सखी द्वारा महिलाओ की आजीविका योजना बनाई जाती है मोबाइल एप से ग्राम पंचायत लेवल मे स्वतः जानकारी का समावेशन हो जाता है और जीपीडीपी पोर्टल मे वीपीआरपी प्लान के समावेशन उपरांत भारत सरकार इस जानकारी के आधार पर बजट उपलब्धता सुनिश्चित करती है जिससे पंचायत के माध्यम से बनाई गई योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके तथा योजनाओं का लाभ संबंधितों को प्राप्त हो सके।