दो मोटर साइकिल भिड़े घायल को पहुँचाया गया जिला अस्पताल इलाज जारी
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के जैतहरी रोड में सड़क हादसा हुआ है घायल युवक अरविंद पिता विसाहा कोल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कोयलारी टोला का है जो मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी दूसरी मोटरसाइकिल से टकराने पर घायल हुआ है सर में गंभीर चोट है। राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जिसका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार किया गया है तथा यह युवक भर्ती है अनूपपुर में एक व्यापारी के यहां काम करता है परिजनों को सूचना दे दी गई है।