खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार आयोजित कर रही है राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं

खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार आयोजित कर रही है राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं
ग्राम गोरैया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में जन जातीय कार्य मंत्री ने विजेता एवं उप विजेता टीम को 10- 10 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की
उमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए जहां प्रशिक्षण संस्थानों मे बढ़ोत्तरी की गई है वहीं खिलाड़ियों के मानदेय, सुविधाएं तथा पुरस्कार राषि में भी बढ़ोत्तरी की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलों की मेजबानी स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन मध्यप्रदेष मंे करानें का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ऐसा करने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को नये अवसर मिलेगे तथा वे अपनी प्रतिभा से अपने प्रदेष का नाम रोशन कर सकेगे। इस आषय के विचार प्रदेष शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम गोरैया मे आयोजित ग्रामीण क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने विजेता एवं उप विजेता टीमों को 10-10 हजार रूपये की पुरस्कार राषि देने की घोषणा की। एवं 21-21 सौ रुपए की नगद राशि मौके से दोनों ही टीमों को बतौर पुरस्कार दिया गया। फायनल मैच खुषरवाह और बस्कुटा के मध्य खेला गया जिसमें बस्कुटा की टीम विजेता रही। क्रिकेट टूर्नामेंट में कपिल बैगा के द्वारा शानदार कमेंट्री की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनपद सदस्य हरि सिंह मरावी ग्राम पंचायत रोहनिया के सरपंच अनिल सिंह, मनोज गुप्ता सूरज पाल सिंह, सहित गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल मे हार जीत मायने नही रखती है। खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।