शासकीय योजनाओं का लाभ पाकर खुश हुए उमरिया जिले के हितग्राही

शासकीय योजनाओं का लाभ पाकर खुश हुए जिले के हितग्राही
प्रोजेक्ट उन्नति के अन्तर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वालों को दिया गया कौशल उन्नयन प्रशिक्षण
उमरिया। प्रोजेक्ट उन्नति के अन्तर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वालों को दिया गया कौशल उन्नयन प्रशिक्षण जिले में मनरेगा के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों को अलग-अलग विषयों में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखण्डों में आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमे अब तक 100 से अधिक श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिले के विकासखण्ड पाली के ग्राम चांदपुर एवं चैरी में डेयरी फार्मिंग वर्मी कंपोस्ट मेकिंग एवं बागवानी एवं भू-निर्माण विषय पर श्रमिकों को स्वरोजगार के गुण सिखाये गये वही मानपुर विकासखण्ड के बड़खेरा एवं डोडका में देवारण्य के अन्तर्गत औषधीय पौधों की खेती विषय पर स्वरोजगार सृजन करने के तरीके बताये गये। वर्तमान में यह प्रशिक्षण करकेली विकासखण्ड के ग्राम लोढा में आयोजित किया गया है जिसमें सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी निर्माण विषय पर श्रमिकों प्रशिक्षित किया जा रहा है इसमें भरौला, दुब्बार, एवं लोढा के प्रतिभागी शामिल रहे। भविष्य में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
पक्का मकान पाकर शिव प्रसाद नामदेव के चेहरे में आई मुस्कान
जिला प्रशासन द्वारा लगातार मध्यप्रदेश शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ दिलाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नगरीय क्षेत्र के वार्ड कैंप निवासी षिव प्रसाद नामदेव के चेहरे पर भी पक्का आवास पाने से खुशी की मुस्कान का एहसास सहज ही लगाया जा सकता है। हितग्राही शिव प्रसाद नामदेव की पत्नी पुष्पांजलि नामदेव ने बताया कि वे सिलाई का कार्य करके जीवन यापन करते है एवं जो पैसा प्राप्त होता है वह परिवार के लालन पालन मे खर्च हो जाता है। मन में सपना था कि मेरा भी पक्का आवास बन सके। कच्चे आवास मे रहना बरसात के दिनों मे मुश्किल हो जाती था, कई बार तो रतजगा करना पड़ता था। उन्होने बताया कि एक दिन उन्हें नगरपालिका अधिकारी द्वारा पीएम आवास योजना (शहरी क्षेत्र) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और कहा कि आप पीएम आवास योजना हेतु पात्र है। उन्होंने मुझे पीएम आवास योजना का लाभ लेने हेतु कहा। जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास हेतु आवेदन किया और प्रथम एवं द्वितीय किश्तों में मुझे पैसा प्राप्त हुआ। जिससे मेरा मकान अब पूर्ण हो चुका है। मेरा पक्के मकान का सपना पूरा हुआ इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद देते है कि मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बाद भी शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजना पीएम आवास के तहत मेरा पक्के मकान का सपना साकार हुआ है।