जिले के हितगा्रही शासकीय योजनाओं से हो रहे लाभान्वित
नल जल योजना का लाभ पाकर चंदा बाई केवट की पानी की समस्या हुई आसान
शहडोल। जल ही जीवन है इसका यह अर्थ है कि जहां जल होता है, वहां जीवन होता है। जल के बिना जीवन असंभव है। जल हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है, इसके बिना हम दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जैसे जल के बिना नदी सुख जाती है ठीक उसी तरह जल के बिना इंसान अपने महत्वपूर्ण जीविका के साधन से वंचित रह जाता है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल है तो सब हैं और जल है तो हम हैं। शासन जन हितकारी योजना नल जल योजना ग्रामीणों की जीवन में नई खुशियों की बौछार हुई है। जल घर पर ही प्राप्त होने से ग्रामीणों की जिंदगी में नई रोशनी मिल रही है। इसी तारतम्य में शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम हर्रहा टोला निवासी चंदा बाई केवट जिंदगी में नल जल योजना नई खुशियों का बौछार लाया है। श्रीमती चंदा बाई केवट ने बताया कि उनके घर में नल जल योजना के तहत नल लगने से उन्हें पानी बहुत ही सुगमता के साथ प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें घर से लगभग 300 मीटर दूर हैंडपंप से पानी लाने जाना पड़ता था तथा पानी लाने में लगभग 20 मिनट का समय लगता था। ज्यादा समय लगने के कारण वो अन्य आवश्यक कार्य समय पर नहीं कर पाती थी तथा पानी के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। हितग्राही चंदा बाई केवट ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि उनके घर में नल जल योजना के तहत नल लग गया है तथा अब जल की समस्या नहीं रही। नल जल योजना से  उपयोग के पानी के  अलावा अतिरिक्त पानी का उपयोग उसने अपने बाडी में कर साग सब्जी का उत्पादन भी ले रही है क्योंकि पानी को बेकार बहने से अच्छा उसका सदुपयोग  जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस गाँव के लगभग हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। यहां महिलाएं बेहद खुश है। उनका कहना है कि अब हमारी नीर की पीर दूर हो गई है। इस हेतु चंदा बाई केवट ने देश के प्रधानमंत्रीएवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुनील सिंह  के जीवन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से आई खुशहाली
जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम सोनटोला निवासी    सुनील सिंह को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत  35 किलो प्रति माह निरूशुल्क राशन उपलब्ध हो रहा है। देवदत्त का कहना है कि  इसके पहले  मजदूरी कर किसी तरह उस पैसे से अनाज खरीदते थें और परिवार का  पालन पोषण करते थें, अन्य कार्य के लिये पैसे नही बच पाते थें। अब  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति माह निरूशुल्क 35 किलो राशन मिलने से  खाद्यान्न की समस्या से निजात मिल गई है और मेहनत मजदूरी का पैसा  अब अन्य कार्य में  उपयोग होने लगा है जिससे  हमारी माली हालत में काफी सुधार हो रहा है। सुनील सिंह ने प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।
रामगोपाल सिंह को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से मिला जीने का सहारा
जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम सिलपरी निवासी  रामगोपाल  सिंह को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 10 किलो प्रति माह निरूशुल्क राशन उपलब्ध हो रहा है। रामगोपाल सिंह का कहना है कि  इसके पहले  मजदूरी कर किसी तरह उस पैसे से अनाज खरीदते थें और परिवार का  पालन पोषण करते थें, अन्य कार्य के लिये पैसे नही बच पाते थें। अब  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति माह निरूशुल्क 10 किलो राशन मिलने से  खाद्यान्न की समस्या से निजात मिल गई है और मेहनत मजदूरी का पैसा अब अन्य कार्य में  उपयोग होने लगा है जिससे  हमारी माली हालत में काफी सुधार हो रहा है। रामगोपाल सिंह ने प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।