चुनाव प्रचार में भाजपा को छूट रहे कपकपाती ठंड में पसीने, गुटबाजी के कारण कार्यकर्ता मौन@ राज नारायण द्विवेदी

चुनाव प्रचार में भाजपा को छूट रहे कपकपाती ठंड में पसीने, गुटबाजी के कारण कार्यकर्ता मौन
आपसी-खींचतान में दी गई टिकट पर अब पछतावा क्यों
इन्ट्रो-नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को जो निर्णय लिया उससे जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में पहले ही आक्रोश दिखाई दे रहा था अब चुनाव प्रचार में निकलने के दौरान इस कड़ाके की ठंड में प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील में बनाये गये प्रभारियों को पसीना छूट रहा है। वार्डवासियों ने खुलकर कहा कि जो कभी हमारे संपर्क में नही रहा उसके लिये कैसी उमंग, साथ ही दूसरे वार्ड से प्रत्याशी उतारने पर भी लोगों में नाराजी खुलकर दिखाई दे रही है,बहरहाल वार्ड के मतदाताओं को समझाने में भाजपा नेता कितना कुछ सफल यह तो वक्त ही बतायेगा।
अनुपपुर। बात चुनाव की होती है तो हरेक व्यक्ति अच्छे का चुनाव करना चाहता है, और फिर चुनाव नगर की सरकार बनाने का हो तो फिर जनता नगर के विकास व अपने भले के लिये जो अच्छा कर सके उसका चुनावकरती है, फिर जब वह सालों-साल से जिसके चाल व चरित्र से परिचित हो उसके बारे में ज्यादा कुछ किसी के बताने की जरूरत नही पड़ती नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में यह प्रचार-प्रसार के दूसरे दिन तब दिखाई पड़ा जब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तय किये गये प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ता व पदाधिकारी वार्ड क्रमांक 6 व उसके बाद 12 में पहुंचे जहां उन्हें वह सब-कुछ सुनने को मिला जिसकी शायद उन्होंने उम्मीद नही की होगी, यहां प्रचार प्रसार में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जनता ने कहां की क्या वार्ड क्रमांक 6 में भारतीय जनता पार्टी के पास कोई प्रत्याशी नहीं था जो दूसरे वार्ड के प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ना पड़ा वहीं दूसरे वार्डों में एक नहीं कई लोगों ने कहा कि जिसका चाल चरित्र आप सब लोगों ने स्वयं देख लिया फिर उसके लिए किस मुंह से बात की जा रही है, रही बात सरकार की तो सरकारें आती जाती रहती हैं,कौन कैसा है और क्या कुछ अब तक किया है और क्या करेगा बताने की जरूरत नहीं है कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी को कड़ाके की ठंड में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के विपक्ष में माहौल बनाने में पसीने छूट रहे हैं।
वार्ड नम्बर 12 में ठंड में फीकी दिख रही उमंग
बड़े बुजुर्गों ने कहावत कही जैसी करनी वैसी भरनी और यह भी बताया कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय कुछ ऐसा ही हाल भारतीय जनता पार्टी का दिखाई पड़ रहा है जहां कि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जनता से विभिन्न तरह की बातें चाल चरित्र से जुड़ी सुनने को मिल रही हैं। वार्ड क्रमांक 12 में चुनाव प्रचार प्रसार में जुड़े प्रभारी व पार्टी पदाधिकारियों इस ठंड में भी जनता में उमंग फीकी दिखाई पड़ रही है, कार्यकर्ता जनता को प्रदेश सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके जवाब में जनता का कहना है यह नगर सरकार बनाने का चुनाव है प्रदेश सरकार बनाने का नहीं नगर हित में जो अच्छा कर सकता है उसके बारे में सोचेंगे।
(डीसी बॉक्स में लगावें)
एक बार और दे दे मौका, जरूर लगायेंगे चैका
इस बार नगर परिषद के चुनाव में जनता से लगातार कलर दार कुर्ता खारी नेताजी फिर बोल रहे एक बार और दे दो मौका जरूर लगाएंगे चैका हालांकि इसके पहले भी कई चुनावों में उन्होंने जनता से मौका मांगा जनता ने उनकी बात भी मानी और मौका दिया लेकिन फिर वह जनता के बीच तभी पहुंचते जब कोई पार्टी के बड़े नेता आते और मंच से लच्छेदार भांषण देकर हांथ हिला कर निकल जाते, जनता से हमको मिलना हो तो वह उनका इंतजार करती,ठुमके लगाने में माहिर चाल व चरित्र की दुहाई देने वाले यह नेता अपना चरित्र शोसल मीडिया में एक ही कई बार दिखा चुके हैं, और फिर मौका मांग रहे हैं,जनता इस बार कोई उमंग नही दिखा रही वह खामोश है और उसकी खामोशी साफ संकेत दे रही है कि अब कोई चाल नही चलेगी।
वार्ड 6 में रहवासियों को नही आ रहा आंनद
चुनाव नगर परिषद का हो और जनता को आनंद ना आए ऐसा नहीं होता क्योंकि 5 साल बाद उसे अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है और फिर सतत उनके साथ जुड़े रहने वाले व्यक्ति को छोड़ किसी दूसरे की बात की जाये तो सवाल जवाब तो होते हैं। हालांकि वार्ड क्रमांक 6 के रहवासियों का अपना अलग मिजाज रहा है। यहां के लोग भली-भांति जानते हैं कौन उनके सुख दुख में खड़ा हो सकता है, मदद के बाद उसका सूद कौन आंनद से वसूलता है उसे मालूम है, चेहरा भोला होने से कुछ नही होता भोले चेहरे के पीछे छुपे सूदखोर की पहचान अब सबको यहां हो गई है, अबकी बार जनता सोच समझकर ही मोहर लगायेगी।
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अपनों को मनाने में व्यस्त
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और वर्तमान में जैतहरी नगर परिषद के उपाध्यक्ष रवि राठौर को इस बार विपक्षियो से कम अपनो से ज्यादा खतरा समझ में आ रहा है। यही कारण है कि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिन-रात अपनों को मनाने में जुटे हैं। परंतु कई गुटो कई खेमो में विभाजित जैतहरी नगर परिषद के भाजपा कार्यकर्ता भी अब बडे नेताओं को सबक सिखाने के लिये कमर कस कर तैयार हैं। यही कारण है कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को इस बार कडी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।