गांव-गांव बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड, लक्षित परिवारों से लाभ उठाने की अपील
आयुष्मान कार्डधारी प्रतिवर्ष 5 लाख तक का उपचार करा सकते हैं निःशुल्क 
अनूपपुर। आयुष्मान भारत निऱामय योजना के छूटे हुए प्रत्येक लक्षित परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में जिले के चारों जनपद पंचायत क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में घर-घर दस्तक देकर अभियान मोड में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी-2011 में सम्मिलित पात्र परिवार, संबल योजना कार्ड धारक परिवार एवं खाद्यान्न पात्रता फर्जी राशन कार्ड धारक परिवार को आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माना गया है जिले के ऐसे परिवार जो इस योजना के पात्र हैं उनके हितग्राहियों से अपने निकटतम ग्राम पंचायत या ग्राम स्तरीय अमले से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई है आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए परिवार की समग्र आईडी राशन कार्ड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र इत्यादि दस्तावेज मान्य होंगे आयुष्मान कार्डधारी प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा शासन द्वारा शासकीय व चिन्हित निजी चिकित्सालय व चिकित्सा महाविद्यालय में उपलब्ध कराई गई है।