जिले के हितग्राही शसकीय योजनाओं से हो रहे लाभान्वित

जिले के हितग्राही शसकीय योजनाओं से हो रहे लाभान्वित
सीता सिंह के जीवन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से आई खुशहाली
शहडोल। जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम सोनटोला निवासी सीता सिंह को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 किलो प्रति माह निरूशुल्क राशन उपलब्ध हो रहा है। सीता सिंह का कहना है कि इसके पहले मजदूरी कर किसी तरह उस पैसे से अनाज खरीदते थें और परिवार का पालन पोषण करते थें, अन्य कार्य के लिये पैसे नही बच पाते थें। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति माह निःशुल्क 15 किलो राशन मिलने से खाद्यान्न की समस्या से निजात मिल गई है और मेहनत मजदूरी का पैसा अब अन्य कार्य में उपयोग होने लगा है जिससे हमारी माली हालत में काफी सुधार हो रहा है। सीता सिंह ने प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।
राजेन्द्र सिंह के जीवन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से आई खुशहाली
जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम सोनटोला निवासी राजेन्द्र सिंह को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 35 किलो प्रति माह निरूशुल्क राशन उपलब्ध हो रहा है। राजेन्द्र सिंह का कहना है कि इसके पहले मजदूरी कर किसी तरह उस पैसे से अनाज खरीदते थें और परिवार का पालन पोषण करते थें, अन्य कार्य के लिये पैसे नही बच पाते थें। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति माह निःशुल्क 35 किलो राशन मिलने से खाद्यान्न की समस्या से निजात मिल गई है और मेहनत मजदूरी का पैसा अब अन्य कार्य में उपयोग होने लगा है जिससे हमारी माली हालत में काफी सुधार हो रहा है। राजेन्द्र सिंह ने प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को आवास दिलाये जाने पर धन्यवाद दिया है।
100 से ऊपर गौवंशों को मिला आश्रय
ग्राम पंचायत बोडिङहा के सरपंच द्वारा यह देखा गया कि ग्राम बोडिडहा एवं उसके आसपास के गांव सरवाहीकला, पसगडी, पपरेडी देवरी खरपा, चरखरी आदि गावों में निराश्रित वेसहाय गौवंश द्वारा घूम-घूम कर फसल का नुकसान करते रहते है, उनके मन में विचार आया कि ईधर-ऊधर घूम रहे एवं फसलों को नुकसान पहुंचा रहें गौवंशों को किस तरह आश्रय का सहारा दिया जाए। उन्हें मनरेगा योजनान्तर्गत गौवंश निर्माण के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने निराश्रित गौवंशों के लिये गौशाला निर्माण का प्रस्ताव ग्राम पंचायत से पास कराया और ग्राम बोडिडहा में 27।72 लाख रूपये लागत से गौशाला निर्माण कराकर निराश्रित गौवंशों को आश्रय प्रदान किया। आज ग्राम पंचायत बोडिडहा के गौशाला में 100 से ऊपर गौवंश रह रहे है और गौशाला में ही गौचर भूमि भी है। जहां गौवंशों को चारा प्राप्त होता है साथ ही पानी पीने के लिये बोरवेल के माध्यम से व्यवस्था की गई है तथा गौशाला में भूसा गृह तथा बछडे के लिये पृथक गृह बनाया गया है। गौशाला का कुशल संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से हो रहा है। गौशाला में गोबर एवं गौ मूत्र को समुचित उपयोग के लिये नाडेप एवं गौमूत्र का टैंक भी बनाया गया। ग्राम बोडिडहा के सरपंच एवं ग्रामवासी गौशाला निर्माण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मनरेगा योजनान्तर्गत गौशाला निर्माण से जहां गौवंशों को आश्रय मिला वहीं किसानों के फसल भी सुरक्षित हो पाई।
निर्मलनीर से दूर हुआ जल संकट
जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बनासी के ग्रामीण गर्मी के मौसम में अक्सर पेयजल की समस्या से परेशान रहते थें। बनासी ग्राम के श्री अहिकमक सिंह द्वारा ग्रामवासियों की पेयजल समस्या के निजात के लिये लगातार प्रत्यनशील थें उन्हें इसी दौरान मनरेगा योजना के तहत निर्मलनीर निर्माण के बारे में जानकारी हुई और प्रस्ताव ग्राम पंचायत में रखकर उसे पारित कराया और लगभग 4 लाख 70 हजार रूपये की लागत से निर्मलनीर का निर्माण कराकर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मुक्त कराया। आज ग्राम बनासी के ग्रामीण निर्मलनीर बन जाने एवं पेयजल की समस्या हल हो जाने से बहुत खुश है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं िजला पंचायत विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मलनीर हर ऐसे ग्राम में बनना चाहिए जहां ग्रामीणों को पेयजल की समस्या है।