रणविजय महाविद्यालय में बाल संरक्षण वॉल पेंटिंग कर दिया संदेश
उमरिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आगाज एलुमिनाई इंटर्नशिप 2022-23 के बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत शासकीय रणविजय प्रताप महाविद्यालय उमरिया में वॉल जागरूकता पेंटिंग बनाकर इस अभियान में जुड़ने की अपील की जा रही है।  शासकीय महाविद्यालय उमरिया के प्राचार्य सी.बी सोंधिया ने कहां की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा इस अभियान का आयोजन कर बाल मजदूरी एवं बाल अधिकार के बारे में जानकारी व जागरूकता लाने का कार्य कर रही है जिसमें रणविजय महाविद्यालय के एनएसएस वालंटियर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अरविंद वरकडे ने कहा कि बाल संरक्षण जागरूकता अभियान जोकि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा संचालित किया जा रहा है उसमें उमरिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर्स लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में व शहरी क्षेत्रों में रैली दीवार लेखन वॉल पेंटिंग सेमिनार डोर टू डोर कैंपेन एवं चैपाल लगाकर लोगों को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार की जानकारी प्रदान कर रहे हैं एवं लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आगाज वॉलिंटियर अरविंद यादव ने कहा कि हमारे द्वारा 10 लोगों की टीम तैयार की गई है और लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर यतीम लोगों को बाल संरक्षण की पूरी जानकारी प्रदान कर बाल अधिकार व बाल संरक्षण के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे एवं ग्रामीण व शहर वासियों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं पुलिस नंबर 100 की भी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस दौरान रणविजय प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी.बी सोंधिया,डॉ संजीव शर्मा, एनएसएस प्रभारी अरविंद वरकडे, राजेन्द्र पटेल, डॉ विमला मरावी एनएसएस वालंटियर अरविंद यादव, युवा टीम से हिमांशु तिवारी, राहुल सिंह, शिवानी बर्मन, खुशी सेन, सुलोचना गुप्ता, प्रदीप राय ऋषभ त्रिपाठी एवं सभी उपस्थित रहे।