महिला सचिव से गाली-गलौज कर ब्लैकमेल कर रहा सीइओ, सीएम और मंत्रालय के दम पर उगाही, ईडी की भी धमकी दी
आॅडियो और वीडियो खूब हो रहा वायरल 
गरियाबंद। आज कल फ्रॉड पैसे उगाही के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, जो कभी भी कहीं भी फोन घुमाकर लोगों को धमकाते हैं, उनसे वसूली करते हैं। अब ये क्राइम छत्तसीगढ़ में भी पांव पसारने लगा है। एक ‘ब्म्व्’ महिला सचिव को फोन करता और उसे डराता-धमकाता है। म्क् भेजने की धमकी देता है, ब्ड के निर्देश पर निलंबित करने का रौब दिखाता है। इसका वीडियो और आॅडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में एफआईआर दर्ज हो गया है। दरअसल, जयपुर मंत्रालय में पदस्थ कथित सीईओ ने मैनपुर जनपद के अड़गड़ी पंचायत की महिला सचिव से कहा कि शिकायत मिली है। रायपुर से जांच में ईडी की टीम जाएगी। रफा दफा करना है तो बताओ। सरपंच के लिए गंदी गालियों का भी उपयोग किया है। पंचायत के लेखा जोखा अब ऑनलाइन हो गए हैं। इसके अलावा सरपंच सचिव के मोबाइल नंबर सार्वजनिक ऑन लाइन हुआ है, जिसका खामियाजा लगातार पंचायत के सरपंच सचिव को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन किसी न किसी अधिकारी, नेता के नाम पर इन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। ब्लैकमेलर फोन पे के माध्यम से पैसे भी ले रहे हैं।
मामला कर लो रफा-दफा
2 जनवरी को अड़गड़ी की महिला पंचायत सचिव को फोन किया गया। मोबाइल नम्बर 8707895805 से महिला सचिव कुमारी अनिल नेताम के नम्बर पर फोन आया। फोन करने वाले ने शिकायत की जांच करने रायपुर से ईडी की टीम भेजने की बात कही। खुद को जयपुर मंत्रालय में पदस्थ सीईओ बताता रहा है। जांच से बदनामी होने का धौंस दिया। कहा कि मामला रफा दफा कर लो, नहीं तो फाइल में साइन होते ही कार्रवाई होगी। सचिव ने जब सरपंच से बात कर कोई डिसीजन लेने की बात कही तो, कॉल करने वाले ने सरपंच के लिए गंदी गाली बकते हुए उसे 22 महीने के लिए जेल भेजने की बात बोला। सरपंच कृष्ण नेताम के साथ महिला सचिव शोभा थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दी, जिसके बाद शोभा पुलिस ने आईपीसी की दफा 507 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है। एसडीओपी अनुज गुप्ता ने कहा कि अगर इस तरह कोई कोल कर ब्लैकमेलिंग करता है तो सरपंच सचिव डरे नहीं, थाने में शिकायत करें, वैधानिक कार्रवाई होगी।
संसदीय सचिव के बैठक में जाने के नाम पर कर चुके हैं उगाही-
विगत 4 माह से मोबाइल नम्बर 6263840044 से देवभोग जनपद के अलावा जिले के अन्य जनपद में भोलेभाले सरपँचो के नम्बर पर कॉल आता है। अपने आप को फोन करने वाला एक चैनल का ब्यूरोचीफ बताता है, फिर पंचायत विभाग के संसदीय सचिव सेवन लाल चन्द्राकर के नाम का जिक्र कर कभी उनके कार्यक्रम में तो कभी उनके साथ बैठक में जाने के नाम पर अपने नम्बर पर 2 हजार रुपये फोन पे करवाता है। रकम छोटी होती है और संसदीय सचिव का नाम आता है, इसलिए सरपंच भी पैसे दे देते हैं, जो विरोध करते हैं, उन्हें जांच करवा कर देख लेने की धमकी दी जाती है। हालाकि इस मामले में अब तक किसी सरपंच ने शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई है, लेकिन ऐसे कॉल से सरकार की छवि धूमिल हुई है।
सरपंच पति के मोबाइल पर आया कॉल
ऐसे ही एक कॉल देवभोग जनपद के एक सरपंच पति के मोबाइल पर लगातार आ रहा था, उस कॉल कोअटेंड कर बात की गई, तो कॉलर के करतूत का खुलासा हुआ। बता दें कि जनपद के रिकॉर्ड में महिला सरपंच की जगह सुरक्षा कारणों से पतियों ने अपना मोबाइल नम्बर दिया हुआ है। फ्रॉड कॉल पतियों के नम्बर पर आते हैं।