पीपल पत्ता तोड़ने गए 60 वर्षीय वृद्ध की 11 केव्ही लाइन के संपर्क में आने से  दर्दनाक मौत
उदयपुर। उदयपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध राम कुवाम राजवाड़े की बिजली करेंट लगने से मौत हो गई है। उदयपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतईसा पूजा के लिए छठ तालाब के समीप स्थित पीपल पेड़ से पत्ता तोड़ने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध राम कुवाम राजवाड़े की 11 केव्ही लाइन में चिपक जाने से मौत हो गई। बिजली तार में चिपकने से वृद्ध का पीठ सीना हाथ पैर व पहना हुआ कपड़ा जल गया तथा दोपहर 1 बजे करीब मौके पर ही मौत हो गई थी।   घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस सहायक उप निरीक्षक सौकी लाल राज के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर अस्पताल रवाना किया। खुशियों भरा दिन एक पल में मातम में बदल गया परिवार के लिए मार्गदर्शक का काम करने वाले बुजुर्ग के अचानक चले जाने से घर परिवार में शोक का माहौल है।