पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने मीडिया कर्मी के साथ की बदसलूकी@रिपोर्ट अजय यादव बांदा
बांदा प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी भले ही यह आदेश जारी किये हो कि किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी अधिकारी व कर्मचारी शालीनता से पेश आये परन्तु धरातल मे पोजीशन कुछ और ही है । अधिकारी अपने रौब मे आकर के मीडियाकर्मियो को बख्शने के लिये भी तैयार नही है।

आज कुछ ऐसा ही वाकया थाना अतर्रा अन्तर्गत बाँदा रोड अतर्रा मे सामने आया है जहाँ पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा दैनिक समाचार पत्र के जिला सँवाददाता अजय यादव कुछ सामान खरीदने के लिये गये थे तथा गाडी रोड से हटाकर खडी किये थे तभी शर्मा जी के द्वारा जबरन फोटो खीचकर चालान करने मे आमादा हो गये। पत्रकार के मना करने पर कि आप यह नाजायज तरीके से कैसे चालान कर सकते है । साहब हम पत्रकार है तथा हम सभी नियमो का अनुपालन अक्षरसः कर रहे है तो  पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय आवेश एवँ गुस्से मे आकर पत्रकार के साथ अभद्रता का बर्ताव करने लगे तथा यह भी कहा कि पत्रकार हो तो मै क्या करूँ मेरे खिलाफ जो लिखना हो लिखो और छाप लो। इस घटना को लेकर पत्रकारो पर भारी आक्रोश व्याप्त है।