युवा कांग्रेस ने विश्वविद्यालय के विभिन्न्ा समस्याओं पर दिया ज्ञापन
शहडोल। युवा कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों जैसा कि विश्व में व्याप्त महामारी करोना को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय में सावधानी बरते जाने की मांग की। विश्वविद्यालय में संचालित पुस्तकालय में सभी विषयों की समस्त पुस्तकों की व्यवस्था की मांग की गई। कुलपति के नाम दिया गया ज्ञापन इस अवसर पर निशांत जोशी, श्रीनमो गर्ग, मृत्युंजय, सनी खान, अलीम खान, अमन, शिवकांत, राज खान, आदित्य, मधुर, फरदीन, नवाब, यासीन, सलीम, आरिफ, साबिर, शिवम, इसरार, अजय, सुमित, अभिषेक, समेत दर्जनों युवक कांग्रेस व राष्ट्रीय भारतीय शासन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।