विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन संपन्न
मनेन्द्रगढ़। विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर व संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने कहा कि महान कार्य करने वालों की महानता के कारण ऐसी तारीख भी इतिहास मैं स्वर्णिम अक्षरों से लिखी जाती है है जैसा कि आज की तारीख, में ही स्वामी विवेकानन्द का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर ही देश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी को याद करने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं जो आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और भारतीय इतिहास में सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं में से एक रहे। उनके विचार आज भी पूर्णतः मौलिक और शक्तिशाली हैं, हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए और ऐसा कर हम निश्चित ही अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। संस्था के शिक्षक राकेश मिश्रा ने स्वामी विवेकानन्द को याद करते हुए कहा कि उनके विचार महान और क्रान्तिकारी विचार हैं। इनके विचारों को पढ़ और सुन कर एक अद्भुत उर्जा का संचार होने लगता है। शिक्षिका पूनम सोरेन ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के भाषण व उनकी शिक्षाएॅ हमेंशा से युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। प्रधानपाठिका श्रीमती कनक सिंह ने बच्चों को स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राममनोहर साह ने किया। संस्था के विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिवार की उल्लेखनीय भागीदारी रही