बांधवगढ़ में शिकारी सक्रिय,विभाग की मिलीभगत से हो रहा जंगली जानवरों का शिकार
बांधवगढ़। दुनिया भर में बाघों के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों के शिकार के मामले में भी मशहूर है। टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में शिकारी सक्रिय हैं, जो विभाग की मिलीभगत से जंगली जानवरों का शिकार करते हैं और उनके मांस सहित अंगों की तस्करी भी करते है। ताजा मामला खितौली बफर क्षेत्र के सलैया, सिहोरा कक्ष क्रमांक 482 के तिलक तालाब के पास चीतल का शिकार किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया गया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली बफर क्षेत्र चलाइए सिहोरा बीट के तिलक तालाब चैकीदार मुकेश सिंह के द्वारा कुत्तों से चीतल को दौड़ाकर मार डाला गया। जिसके बाद मृत चीतल को चैकीदार ने राजू कुम्हार के ट्रेक्टर क्रमांक एपी 21/एए-5645 में ले जाकर गायब कर दिया गया है। घटना का प्रत्यक्षदर्शी सुंदरलाल ने बताया कि चैकीदार के द्वारा आए दिन शिकारियों के साथ मिलीभगत करके जंगली जानवरों का शिकार किया जाता है। उसने इसकी शिकायत पीसीसीएफ भोपाल, सीसीएफ जबलपुर और क्षेत्र संचालक बीटीआर से की है