शराब के लिए नकली पुलिस बनकर एक राहगीर से ऐंठें दो सौ रुपए और पी लिया शराब

शराब के लिए नकली पुलिस बनकर एक राहगीर से ऐंठें दो सौ रुपए और पी लिया शराब
आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 427, 34 के तहत आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही हैं पूछताछ
शहडोल। नशा इंसान को किस हद तक ले जाती है इसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के अंतिम छोर झिकबिजरी थानां क्षेत्र में देखने को मिली है। जहां शराब पीने के लिए दो युवक नकली पुलिस बनकर एक राहगीर से दो सौ रुपए ऐंठ लिए और शराब पी लिया, इस दौरान मौका देख राहगीर उनके चंगुल से भागकर झिकबिजरी पुकिस चैकी में मामले की शिकायत की, जिस पर असली पुलिस ने दोनो नकली पुलिस धर दबोचा जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर को हिरासत में लकेर पूछताछ कर रही है। जिले के अंतिम छोर स्थित झिकबिजरी पुलिस चैकी क्षेत्र में जंगल मे झिकबिजरी के रहने वाले मुन्नू खान उर्फ वाजिद अपने साथी तुली उर्फ रचित मिश्रा शराब पीने के लिए खुद को झिकबिजरी पुलिस बनकर राहगीर केदार सिह को रोका ,पहले तो खुद की बाईक में तेल खत्म होने पर राहगीर केदार की बाईक से पेट्रोल लेकर अपने बाइक में डाली, जिसके बाद उसे एक गांजे के मामले में पूछताछ की बात कहकर अपने गाड़ी में बैठाकर टपरिया गांव ले आए जहां वाजिद व रचित दोनो ने राहगीर से शराब पीने के लिए पैसा लिया और शराब पीने लगे इस दौरान केदार को उन दोनो नकली पुलिस पर शंका हुई, तभी मौका देख केदार अपनी बाईक लेकर वहां से भाग निकला और मामले की शिकायत पुलिस को दी, राहगीर की शिकायत पर पुलिस ने नकली पुलिस मुन्नू खान उर्फ वाजिद अपने साथी तुली उर्फ रचित मिश्रा के खिलाफ धारा 341, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में झिकबिजुरी प्रभारी श्याम सिह का कहना है कि झिकबिजुरी के रहने वाले दो युवक खुद को पुलिस बता कर राहगीर का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसा ऐंठा, जिसकी शिकयत पर दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है।