राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ में युवाओं ने लिया सहर्ष भाग
शहडोल। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर अदम्य युवा समिति एवं रेल्वे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न जिलों के धावकों ने भाग लिया। युवा गणतंत्र दौड़  प्रतियोगिता को विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, एडीजी डीसी सागर ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा युवाओं को शुभकामनाएं दी। गणतंत्र युवा दौड प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम डिडौंरी जिले के खेमलता परस्ते, द्वितीय सरस्वती एवं शहडोल जिले के करिश्मा राठौर तृतीय एवं बालक वर्ग में उमरिया जिले के सुरेंद्र सिंह प्रथम,  शहडोल जिले के बलवंत प्रथम एवं डिडौंरी जिले के हरिदास मरावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल विभाग के धीरेन्द्र सिंह, अदम्य समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सचिव दुर्गेश गुप्ता, अदम्य खेल अकादमी उपाध्यक्ष जसराम साहू, सचिव दिनेश साहू कोच, रामारांव, ईश्वर दिन सिंह, आशीष कुमार साहू, सोनू पटेल, विनय कांत पयासी, अजय सिंह, शिशुपाल सिंह, भानु कोल, विशाल केवट, रेनू केवट अमन साहू, आशीष साहू, सत्येंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहें।