कोतमा एनपीएल में पहुंचे एडीजी शहडोल, अनूपपुर कलेक्टर

कोतमा एनपीएल में पहुंचे एडीजी शहडोल, अनूपपुर कलेक्टर
स्टेडियम के मैदान में उतरकर कलेक्टर ने चलाया बल्ला, खिलाड़ियो का किया उत्साहवर्धन
अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा आनंद उत्सव के तहत खेल की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए निर्देष के तहत नगरपालिका कोतमा अंतर्गत प्रीमियम लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे नगर की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्राप्त हो सके। आयोजन के तहत कोतमा स्थित गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित सेमी फाईनल मैच के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मैच में भाग ले रहे सेमी फाईनल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैदान में सेमीफाईनल क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल भावना से अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका प्रदान करने के लिए आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से दर्षक भी रोमांचित होंगे। इस दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा था। इस दौरान कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना ने मैदान में पहंुचकर खिलाडियो से परिचय प्राप्त करके खुद बल्ला लेकर चैका-छक्का लगाने उतरी।