सशक्त राष्ट्र के निर्माण में मातृ शक्ति की अद्वितीय भूमिका-कुलपति प्रो. श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी 
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के समाज कार्य विभाग एवं राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान (निवसिड) भोपाल के सहयोग से महिलाओं के लिए नौ दिवसीय उषा सिलाई स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उषा इंटरनेशनल की भोपाल शाखा द्वारा प्रायोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 15 गाँव से 15 महिलाओं का चयन किया गया। इस कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर श्रीमती छाया शर्मा ने प्रशिक्षण के नौ दिनों के दौरान, महिलाओं को सिलाई, मशीन सुधारने, मरम्मत और विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया, विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करते हुए, महिलाओं को जीवन कौशल में भी प्रशिक्षित किया गया द्य जो उनके व्यवसाय को विकसित करने के लिए उपयोगी होते हैं। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्री शील मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रंजू हसीनी साहू, भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक पांड्या, आजीविका एवं व्यापार केंद्र के समन्वयक प्रो. आशीष माथुर, उषा इंटरनेशनल भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हरीश, निवासिड संस्था के शाखा प्रबंधक संजय सिंह उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम समन्वयक समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रमेश बी, सह-समन्यवक डॉ. कृष्णमणि भागाबती तथा निवासिड संस्था की ओर से रमेश मेवाड़ ने कार्यक्रम का समन्वयक किया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय कार्यों तथा सिलाई प्रशिक्षण पर बनी लघु फिल्म की प्रस्तुति दिया गया, इस कार्यक्रम में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में लाइवलीहुड इन्क्यूबेशन सेंटर सह-भागीदार के रूप में रहा है।