दिन दहाड़े भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के ऑफिस से 70 हजार की चोरी, कोतमा पुलिस को चुनौती

दिन दहाड़े भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के ऑफिस से 70 हजार की चोरी, कोतमा पुलिस को चुनौती
कोतमा। जिले के कोतमा में चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाजपा जिला अध्यक्ष के छोटे भाई मनीष गौतम के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रखें 70 हजार रुपए की चोरी कर ली। चोरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरे राह वार्ड 5 के ट्रांसपोर्ट गोदाम में हुई जहां 24 घंटे का आवागमन रहता है। चोरो ने बेखौफ होकर 3 तालों को तोड़ते हुए रकम की चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मनीष गौतम द्वारा थाना कोतमा में करने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 का केस दर्ज करते हुए जांच कर रही है। लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर इस समय नगर के व्यापारी भारी दहशत में चल रहे हैं। गौरतलब है कि चोरों के द्वारा हर दूसरे दिन दोपहिया वाहन चोरी करने के साथ दुकानों में सेंधमारी कर पुलिस के गस्त की कलई खोल रहे हैं अभी कुछ दिनों पूर्व ही नगर के सेंट्रल बैंक के सामने से बुढानपुर निवासी मिश्रा की भी दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए थे। फरियादी मनीष गौतम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के व्यापारी को देने के लिए 70 हजार रूपए गोदाम के गल्ले में रखा हुआ था शाम 4 बजे के आसपास ट्रांसपोर्ट की बिल्टी भाड़ा वसूली करने को लेकर बाजार गया और शाम 7 बजे आया तो देखा तीन ताले टूटे हुए थे और चोरों ने नगदी 70 हजार पार कर दिया। गौरतलब है कि कोतमा क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार संचालित है जिसके कारण भी चोरी की वारदात में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है नगर के व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जल्द ही इन अवैध धंधों सहित बढ़ती चोरी की घटना पर विराम नहीं लगा तो बाज़ार बंद कर सड़को पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।