अभाविप-स्वामी विवेकानंद का दर्शन युवा चेतना का आधार स्तंभ

अभाविप-स्वामी विवेकानंद का दर्शन युवा चेतना का आधार स्तंभ
अभाविप कोतमा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
कोतमा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर जिले की कोतमा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन देते हुए शासकीय महाविद्यालय कोतमा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हनुमान गर्ग द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा प्राप्त करने का आह्वान किया गया। अपने उद्बोधन में हनुमान गर्ग ने कहा कि आज समस्त विश्व की युवा शक्ति स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर रही है। स्वामी विवेकानंद जी का दर्शन युवा शक्ति की चेतना का आधार स्तंभ है, उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया की वे स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को पढ़ें और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें। वरिष्ठ समाजसेवी रवि तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. गिरेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को युवा शक्ति के परिष्करण के संदर्भ में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को विस्तार से समझाया। अभाविप के जिला संयोजक आयुष राय ने इस अवसर पर विश्व पटल पर भारत की विश्व गुरु के रूप में उभरती भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।